भिलाई । असल बात न्यूज़।। यहां जामुल से लगे ग्राम दौर में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। यह शव लगभग तीन-चार पुराना होने की आशंका जाहिर की ज...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
यहां जामुल से लगे ग्राम दौर में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। यह शव लगभग तीन-चार पुराना होने की आशंका जाहिर की जा रही है। जिस तरह से मृतका का शरीर पाया गया है उससे यह हत्या का मामला होने से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
छावनी नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात महिला जिसकी उम्र लगभग ४०-४५ वर्ष के आसपास हो सकती है का शव ग्राम ढौर क़े खार में मिला है ! शव लगभग ३-४ दिन का प्रतीत हो रहा है ! थाना जामुल में मर्ग क़ायम कर जाँच में लिया गया है !
जो लोग हमारे समाचारों के साथ लगातार बने हुए है हम उनको बता दें कि उक्त अज्ञात महिला के शव के हमें फोटो क्राफ्ट मिल गए हैं। महिला के शरीर के कई हिस्सों पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे हैं।