भिलाई । असल बात न्यूज़।। इंदिरा गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा व्याख्यान का आयोजन किया गया। डाॅ. हंसराज ठाकुर (सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन महाविद्यालय बोरी) को आमंत्रित कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि सामाजिक शोध मानवीय ज्ञान में निरंतर वृद्धि करने में सहायक है। आज के जटिल समाज को समझने के लिए निरंतर ज्ञान में वृद्धि अनिवार्य है, शोध द्वारा ज्ञान को बढ़ाया जा सकता है।
अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती सुशीला शर्मा ने सर्वप्रथम अर्थशास्त्र परिषद के पदाधिकारियों को बधाई दी, एवं बताया कि शोध प्रविधि एक ऐसी व्यवस्थित विधि है जिसके द्वारा नवीन तथ्यों की खोज एवं पुराने तथ्यों की पुष्टि की जाती है। अनुसंधान मानव ज्ञान के भंडार को विस्तृत करता है।
अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डाॅ. भूमिराज पटेल ने अंत में सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापित किया।