दुर्ग । असल बात न्यूज़।। मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या की घटना के आरोपी का खुलासा हो गया है। जानकारी सामने आई है कि यह घटना...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई हत्या की घटना के आरोपी का खुलासा हो गया है। जानकारी सामने आई है कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव कुमार बेकर ने बताया कि मोहननगर थाना क्षेत्र के शंकरनगर में हत्या का मामला सामने आया है। पारिवारिक विवाद के चलते हुई है वारदात। चटनी पीसने के सील पत्थर से सिर में वार कर की गई है वारदात। आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में है ।
मृतक का नाम विश्वजीत सिंह, उम्र ३८ साल,पता - शंकर नगर - गली नो ४, दुर्ग है।पुलिस के द्वारा चंद घंटे में आरोपी आरोपी विनय प्रताप सिंह so कोमल सिंह उम्र ३३ साल को पकड़ लिया है ।