रायपुर शहर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ED द्वारा कांग्रेस के बड़े नेताओं के ठिकानों पर की जा रही छापेमारी के बाद क...
रायपुर शहर में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ED द्वारा कांग्रेस के बड़े नेताओं के ठिकानों पर की जा रही छापेमारी के बाद कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है , रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता व सोसल मीडिया प्रभारी जुनैद हुसैन ने ED की इस कार्यवाही पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे बताया के छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चौतरफा विकास ने भाजपा को प्रदेश में जमींदोज किया हुआ है , अपने अस्तित्व को बचाने एक बार फिर भाजपा ED जैसी सरकारी एजेंसी का सहारा लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले एक दबाव बनाने का प्रयास कर रही है जिसे आसानी से समझा जा सकता है l
उन्होने बताया के हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुवे खुलासे के बाद जो केंद्र सरकार अडानी पर किसी भी तरह की जांच ना करवाकर व संसद में इस मुद्दे पर चुप्पी साधकर विपक्ष के सवालों से बचती रही वो छत्तीसगढ में कांग्रेस के नेताओं के घर पर छापा मारकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने का असफल प्रयास कर रही है , चुनावी वर्ष में भाजपा द्वारा अपनाया जा रहा ये हथकंडा पूरी तरह से भाजपा की हताशा वा इनकी नकारात्मक राजनीति को दिखाता है ।