Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन विधान सभा को हर हाल में जीतने पर जोर, कार्यकर्ताओं में जोश जागने की कोशिश

  *भारतीय जनता पार्टी का  पाटन  विधानसभा स्तरीय सम्मेलन पाटन ,दुर्ग। असल बात न्यूज़।।   भारतीय जनता पार्टी, आने वाले विधानसभा के चुनाव में प...

Also Read

 

*भारतीय जनता पार्टी का  पाटन विधानसभा स्तरीय सम्मेलन


पाटन ,दुर्ग।

असल बात न्यूज़।।  

भारतीय जनता पार्टी, आने वाले विधानसभा के चुनाव में पाटन विधानसभा सीट हर हालत में जीतने पर जोर दे रही है। पार्टी की यहां विधानसभा स्तरीय बैठक हुई तो संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने भी इसी बात पर जोर दिया। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए यह सीट बड़ा गड्ढा साबित हुई थी और वह,यह सीट लंबे वोटों के अंतर से हार  गई थीं, तो ऐसे में दिख रहा है कि पार्टी को यहां चुनाव में अपने आप को बेहतर साबित करने के लिए अभी भी बहुत कुछ करना होगा। श्री जामवाल ने इसके लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के फायदे के बारे में जन-जन को बताने को कहा है। बैठक में प्रदेश सरकार की विफलताओ पर भी जमकर बोला गया ।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश एवं दुर्ग जिला भाजपा के मार्गदर्शन में भाजपा पाटन में विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई l बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने कहा कि पाटन विधान सभा को हर हाल में जितना है जिसके लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमरकस के तैयार हो जाये l कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर काम करे l जनता से सतत सम्पर्क बनाये रखे l केन्द्र सरकार की योजनावो को बताये l शक्ति केन्द्र के प्रभारी,  संयोजक, सह संयोजकगन बूथ स्तर जाकर टारगेट को पूरा करे l मेरा बूथ सबसे मजबूत इस मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए बूथ स्तर में काम को खड़ा करें l बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार की विफ़लतावो को जन जन तक पहुंचाए l शासन में आने के लिए प्रदेश की जनता से लोक लुभावने छत्तीस वादो के जनघोषणा पत्र जारिकर सत्तासीन हुए उन वादों का अभी तक पूरा नही है l उसको जनता को बताये और कांग्रेस से पूछा जाए कि क्या हुआ तेरा वादा l गंगाजल को हाथ मे लेकर कसम खाने वाले कांग्रेसी जनता को छलने का काम किया है l ऐसे तमाम बातो को अपने बूथ में जाकर रखे l और यह तभी संभव होगा जब हमारा बूथ स्तर तक के संरचना पूरी होगी l इस काम मे बूथ अध्यक्ष से लेकर बूथ में निवासरत प्रदेश, जिला और मण्डल स्तर के पदाधिकारी पूरी तन्मयता के साथ काम पर लग जाये l स्वागत उद्बोधन करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया राज्य शासन की विफलता को जनता को बताने के लिए जनआक्रोश रैली निकाला जाएगा l छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासन ने गरीबो का प्रधानमंत्री आवास को रोककर छलने का काम किया है l छत्तीसगढ़ की बोली भाली जनता के साथ विस्वासघात किया है l अब समय आ गया है हम सब मिलकर जनता की लड़ाई को सड़क पर आकर लड़े l इसकी शुरुवात दुर्ग शहर से हो चुकी l आगामी दिनों में पार्टी पाटन विधानसभा में भी सड़क की लड़ाई हम अब मिलकर लड़ेंगे l 

बैठक का आभार प्रदर्शन करते हुए दुर्ग लोकसभा के सांसद  विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जब जब सत्ता में आई है तब तब भय, भूख और भ्रटाचार चरम सीमा पर पहुंचा है l जिस पाटन विधानसभा का विधायक मुख्यमंत्री हो अमन चैन का वातावरण की कल्पना किया जाता है किंतु दुर्ग संसदीय क्षेत्र में चार केबिनेट मंत्री के निवास होते हुए भी अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है l कानून व्यवस्था चरमरा गई है l लूटपाट, खून खराबा, चोरी डकैति, सट्टा जुवा, महिलावो पर अत्याचार बढ़ गया है l कांग्रेस की शासन में प्रदेश जल रहा है l मेरा प्रथम लक्ष्य पाटन विधान सभा मे कमल फूल खिलाना है इसके लिए पूरे कार्यकर्ता तैयार रहे है l महिलाओं के विश्वास को धोखा दिया पूर्ण शराबबंदी के नारा देने वाली कांग्रेस घर घर शराब पहुंचाने का काम कर रही है l वृद्धा पेंशन , बेरोजगारी भत्ता, चिटफंड कंपनी का पैसा वापसी, गरीबो का सपना प्रधानमंत्री आवास को रोकनकर रखना, कर्मचारियों के साथ किये वादे को पूरा नही करना, किसानों के साथ धोखेबाजी जैसे अनेकों ज्वलनशील मुद्दा है जिसे पूरा करने में शासन नाकाम रही है l जिस जनता ने सर पर बिठाया अब वही जनता उसको सत्ता से बेदखल करने का इंजतार कर रही है l पूरे देश का पहला राज्य है जहां नब्बे शासकीय कर्मचारियों के संगठन द्वारा लगातार हड़ताल करते आ रही है ये शर्म करने वाली बात है l भूपेश बघेल सिर्फ झूठ के सहारे वाहवाही लूटने का काम कर रही है l पाटन विधानसभा में भाजपा की जीत ही लक्ष्य है जिसे साकार करने के लिए महिलावो, युवा साथियों एवं बुजुर्गों की अग्रणी भूमिका रहेगी जिसके लिए हम दिनरात मेहनत करेंगे l सम्भाग प्रभारी भूपेन्द्र सवर्णी ने पार्टी के द्वारा निर्धारित आगामी कार्यक्रमो की जानकारी प्रेषित किया l बैठक का संचालन खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल पाटन ने किया l बैठक में प्रमुख रूप से मोतीलाल साहू छाया विधायक पाटन, राजीव अग्रवाल जिला प्रभारी दुर्ग, विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, भिलाई जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, कैलाश शर्मा पूर्व विधायक पाटन, श्रीमती हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, लालेश्वर साहू मण्डल अध्यक्ष दक्षिण लोकमनी चन्द्राकर मण्डल अध्यक्ष उत्तर, राजू निषाद अध्यक्ष कुम्हारी, देवेंद्र चंदेल मध्यमण्डल प्रभारी, छगनलाल साहू सहप्रभारी, रूपसिंह सिन्हा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, रोहित साहू प्रभारी दक्षिण मण्डल, नटवर ताम्रकार प्रभारी उत्तर मण्डल, अनिल साहू सह प्रभारी उत्तर मण्डल श्रीमती उपासना चन्द्राकर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, कु आयुषी पांडे, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी म मो, उपकार चन्द्राकर महामंत्री प्रदेश भाजयूमो, सुरेंद्र साहू, पोसुराम निर्मलकर कार्य समिति सदस्य, धनराज साहू प्रदेश कार्य समिति सदस्य किसान, विनायक ताम्रकार जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, राजेश चन्द्राकर, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, गंगादीन साहू, संदीप मिश्रा, दानेश्वर वर्मा, राजकुमार मिश्रा, रवि सिन्हा, विनय चन्द्राकर महामंत्री मध्य, हर प्रसाद आदिल जिला महामंत्री,केवल देवांगन जिला मंत्री, कुणाल शर्मा अध्यक्ष भाजयुमो, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि, दिनेश साहू, हर्ष भाले, भागवत सिन्हा, होरीलाल देवांगन, योगेश भाले, अखिलेश मिश्रा, चंद्रकला यादव,योगेश्वरी साहू, फेरहराम धीवर, दयानंद सोनकर, राजेन्द्र वर्मा, देवानन्द निषाद, रमेश देवांगन, डॉ सुरेश साहू, पारखत साहू, टीकाराम देवांगन, श्रीमति निशा सोनी, रानी बंछोर, श्रीमती चन्द्रिका साहू,  बाबा वर्मा, जय वर्मा, सुनील वर्मा, सागर सोनी, कैलाश यादव, उत्तर सोनवानी, गजेंद्र मढरिया, मधुकांता साहू, महेश वर्मा, धमेंद्र कौशिक, रमाकांत यदु, विनोद अग्रवाल, तेजेन्द्र पिपरिया, ईश्वर यदु, टेसराम साहू, निर्मल जैन, रामकुमार चन्द्राकर, तीरथ पटेल, श्रीमती मंजुलता अंगारे, पुष्पा खरे, राकेश पांडे, पी एन दुबे पूर्व मण्डल अध्यक्ष, योगेश साहू, लोकेश साहू, ओंकार प्रसाद, कैलाश सोनकर, सुनीता कुर्रे, तृप्ति चन्द्राकर, गोल्डी गोस्वामी, गीता निर्मलकर, डिकेश पटेल, इमरान रिजवी, आशीष पटवा, दीपक चतुर्वेदी, रीता पांडे, विनोद बंजारे, फिंगेश्वर साहू, नेहरू प्रसाद बंजारे, माखन कोशरिया, सुमित दवेदी, देवचरण कौशल, भोजराम यादव, जय वर्मा, प्रेम सागरवशी, अतीस सपहा, रामनारायण साहू, गजेंद्र सिन्हा, सरजू मरकाम, छबिश्याम देवांगन, संतोष वर्मा, राजेन्द्र वर्मा,  रामसेवक चन्द्राकर, भानुसाहू, रामभरोसा साहू,  मनेंद्र वैष्णव, हेमधर भट्ट, देवेंद्र चन्द्राकर, मनोज साहू, पारखत साहू, डॉ सुरेश साहू, सुनील साहू, दामोदर चक्रधारी, मन्थिर साहू, पोषण साहू, यशवंत निषाद, संतोष घिरवानी, मोहित साहू, महेंद्र यदु, सुजान सिंह वर्मा, युवराज साहू, घनश्याम कौशिक, विनोद चन्द्राकर, यमन मढ़रिया, रूपेंद्र राजू साहू, जनक साहू, शिवा साहू, मनहरण सिगौर, मुकुंद विश्वकर्मा, पुराणिक साहू, गुमान साहू, बेनीराम साहू, दानिराम वर्मा, गोकुल वर्मा, नारद साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष, अंगेश्वर साहू, महेश गंजिर, भानु साहू, राम भरोसा साहू, मोहित साहू, अजय वैष्वन, कालेश्वर शुक्ला, पुस्कर साहू, ईश्वरी साहू, दरबारी साहू, शिवरतन शर्मा, बेनीराम साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l