भिलाई । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् एवं राष्टीय विज्ञान परिषद् एवं प्रौद्योगिकी संचार, डीएस.टी., भारत सरकार...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद् एवं राष्टीय विज्ञान परिषद् एवं प्रौद्योगिकी संचार, डीएस.टी., भारत सरकार, नई दिल्ली के सहयोग द्वारा स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में छः दिवसीय राष्टीय विज्ञान दिवस का प्रयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने इसके बारे मै जानकारी दी है कि प्रतियोगिता मेंमहाविद्यालयीन, स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र एवं शोध विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर शमा बेग ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से वर्ष 2023 की थीम ग्लोबल साईंस फाॅर ग्लोबल वेल बींगश् पर छात्र अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे। विज्ञान में नवाचार, अभिनव पहल, पोस्टर, माॅडल, क्विज, शोध कार्य, साईंस कविता, मीमस, तात्कालिक भाषण एवं वाद.विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से विज्ञान को सरलीकृत कर उससे छात्र अनुभव प्राप्त करेंगे एवं अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय देंगे।