इंटरनेट डेस्क। आप भी घर के बिजली बिल से परेशान है तो आपकों परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके लिए मार्केट में अब ऐसी ऐसी चीजे आने लगी ह...
इंटरनेट डेस्क। आप भी घर के बिजली बिल से परेशान है तो आपकों परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके लिए मार्केट में अब ऐसी ऐसी चीजे आने लगी है जिससे आपके घर का बिजली का बिल ना के बराबर हो जाएगा और आपकों कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। ऐसे में आपकों बता रहे है आज एक ऐसे एलईडी लैंप के बारे में जो आपकों इस परेशानी से बाहर निकाल देगा।
जी हा हम बात कर रहे हैं, हार्डडॉल एलईडी वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप के बारे में। इस लैंप की मदद से आप बिजली के बिल में भारी कटौती कर सकते हैं। इस लैंप को आप अपने घर की छत, गार्डन, बालकनी सहित कई जगहों पर लगा सकते है। इसके लिए आपकों बिजली की जरूरत ही नही पड़ेगी।
इसकों बस सूरज की रोशनी की जरूर पड़ती है। ये छह घंटे में चार्ज हो जाता है और 18 घंटे तक काम करता है। इस हार्डडॉल एलईडी वाटरप्रूफ फेंस सोलर लाइट लैंप की कीमत मात्र 443 रुपए है।