भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम केमिकल...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको भिलाई में रसायन शास्त्र विभाग द्वारा स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी के अंतर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया ।महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अतिथि व्याख्यान विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने का अच्छा माध्यम है तथा महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजन के लिए स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी की सराहना की ।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ हंसा शुक्ला ने स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी की सराहना की तथा कहा कि विद्यार्थियों की रुचि व पढ़ाई के प्रति उनकी लगन को बढ़ाने हेतु इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर कराए जाने चाहिए ।
महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ अज़रा हुसैन ने कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार के कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सलाह दी ।महाविद्यालय में वक्ता के रूप में डॉ अरविंद कुमार साहू सहायक प्राध्यापक सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई रहे जिन्होंने 'मास स्पेक्ट्रोमेट्री' विषय पर व्याख्यान दिया उन्होंने बताया कि इस तकनीक के द्वारा किसी भी मिश्रित सामग्री में मौजूद अलग-अलग रसायनों का पता लगाया जा सकता है इसके अलावा किसी अज्ञात यौगिक का आणविक भार उसकी संरचना तथा गुणों का निर्धारण भी किया जा सकता है । इस तकनीक के द्वारा शोध के क्षेत्र में भी नए-नए कार्य किए जा रहे हैं , उन्होंने विद्यार्थियों को नेट तथा सेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया। उपर्युक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा नेट व सेट जैसी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आने वाली समस्याओं के बारे में मार्गदर्शन लिया । एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा हेमलता वर्मा ने प्रश्न किया कि बेस पीक किसे कहते हैं? इस प्रश्न के उत्तर देते हुए सर ने बताया कि जब किसी अणु का स्पेक्ट्रा मिलता है तो उसकी सबसे बड़ी पीक को बेस पीक कहते हैं।कार्यक्रम की संयोजक डॉ रजनी मुदलियार विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग रही ।तकनीकी सलाहकार सुश्री सीमा राठौर, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र थी, कार्यक्रम के सह संयोजक श्री देवेंद्र कुमार पटेल सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र थे तथा मंच संचालन श्रीमती मोनिका मेश्राम सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र ने किया गया।