Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरुपानंद महाविद्यालय में एलुमनी का किया गया सम्मान

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।  स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रद...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।। 

स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एलुमनी का सम्मान समारोह गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं डाॅ. मोनिषा शर्मा कार्यकारिणी अधिकारी श्री शंकराचार्य काॅलेज आॅफ नर्सिंग, भिलाई के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर जिन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और निरंतर प्रयास से प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।  गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता दिया एवं महाविद्यालय को गौरांवित किया उन्हें पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत करने का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक व पाठत्तर गतिविधियों के लिये प्रेरित करना है जिससे उनका हौसला बढ़े व आगे बढ़ने का संकल्प दृढ़ रहे।

श्री मिश्रा ने अपने आतिथ्य उदबोधन में कहा जिस दिन महाविद्यालय की नींव रखी गयी  तभी से बेहतरीन शिक्षा, व्यावहारिक ज्ञान व सृजनात्मक कलाओं के सामंजस्य पर विशेष ध्यान रखा गया है। एलुमनी  महाविद्यालय के एकेडमिक और अन्य गतिविधि के लिए वर्तमान विधार्थियों का मार्गदर्शन करते है  जिससे विद्यार्थी श्रेष्ठ नागरिक बन सके। 

सम्मान समारोह की विशेष अतिथि डाॅ. मोनिषा शर्मा ने कहा कि एलुमनी महाविद्यालय का आधार स्तंभ होते है इनके सहयोग और सुझाव महाविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण होते है। महाविद्यालय शिक्षा पूर्ण कर ये उच्च शिक्षा प्राप्त करते है या नौकरी करते है। इनके अनुभव से प्राप्त सलाह से महाविद्यालय वर्तमान विद्यार्थियों के लिये आवश्यक नीति बना सकता है।

अपने उद्बोधन में डाॅ. दीपक शर्मा ने कहा एलुमनी सम्मान समारोह का उद्देश्य वर्तमान विद्यार्थियों को शैक्षणिक के साथ गैर-शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ना है जिससे विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में अपने कौशल का परचम लहरा सके।

प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला ने बताया कि महाविद्यालय के एलुमनी अपने विद्यार्थी जीवन में महाविद्यालय को गौरांवित किये है इसलिये उनका सम्मान कर महाविद्यालय उनके योगदान को स्मरणीय बनाना चाहता है। एलमुनी महाविद्यालय से पढ़कर निकलने के बाद भी महाविद्यालय का अभिन्न अंग होते है जो समय≤ पर महाविद्यालय एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु सुझाव देते है।

महाविद्यालय के चार एलुमनी ने सत्र 2020 से 2022 में हेमंचद यादव विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा बत्तीस एलुमनी ने विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया। सर्वप्रथम महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा अध्ययन के दौरान बेस्ट आलराउंडर एलुमनी को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। स्वर्ण पदक प्राप्त एलुमनी के नाम इस प्रकार है - श्याम सुंदर पटनायक को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर श्री अभिषेक मिश्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल श्री गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई द्वारा दिया गया। वृषभ वर्मा को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर श्री प्रशांत कुमार शुक्ला मेमोरियल गोल्ड मेडल डाॅ. सुमित अग्रवाल सहायक कुलसचिव एकादमिक विभाग हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया। योग प्रज्ञा साहू को बेस्ट स्टूडेंट बनने पर श्री प्रशांत कुमार शुक्ला मेमोरियल गोल्ड मेडल डाॅ. हंसा शुक्ला प्राचार्य स्वरुपानंद महाविद्यालय, भिलाई द्वारा प्रदान किया गया। अनिमेष अधिकारी एवं भूमिका साहू को हिन्दी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट योगदान हेतु श्री सुरेन्द्रनाथ सिरमौर स्मृति स्वर्ण पदक डाॅ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी स्वरुपांनद महाविद्यालय, भिलाई द्वारा प्रदान किया गया। आयशा खान को आईपीएम अवार्ड स्नातकोत्तर कक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने पर रीतिका मंडल को एसएम अवार्ड स्नातक कक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति भिलाई द्वारा प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एलुमनी को ग्यारह सौ रुपये नगद राशि, सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया तथा विश्वविद्यालय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि, सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य एवं सात दिवसीय विशेष शिविर में सक्रिय सहभागिता हेतु सी सर्टिफिकेट प्राप्त एलुमनी अमन चन्द्राकर - एमएससी, मृत्युंजय बैरागी - एमएससी, नेहा चन्द्राकर - एमएससी एवं दलबीर सिंह भाटिया - बीकाॅम का सम्मान किया गया।  

सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले श्री श्याम सुंदर पटनायक ने कहा सम्मान समारोह का आयोजन कर एलुमनी को प्लेटफार्म दिया। इस सम्मान ने एक नयी ऊर्जा भरने का काम किया है। सम्मान से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। रीतिका मंडल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है अतः उसका अवार्ड लेने उनकी माताजी बेबी मंडल उपस्थित हुई और उन्होंने कहा कि स्वरुपानंद महाविद्यालय का यह प्रयास अनुकरणीय है जब मेरी बिटिया यहा पढ़ती थी तो उसे विषय के अलावा अन्य गतिविधियों के लिये शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया जाता है था। आज उसे जो अवार्ड प्राप्त हुआ उससे पूरा परिवार गौरांवित है।

कार्यक्रम में मंच संचालन डाॅ. शमा ए बेग विभागाध्यक्ष माईक्रोबायोलाॅजी व धन्यवाद सहायक प्राध्यापक संयुक्ता पाढ़ी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, सम्मानित होने वाले एलुमनी  एवम उनके पालक व विद्यार्थी शामिल हुए।