जबलपुर। आर्मी की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब ऑनलाइन एग्जाम टीसीएस (TCS) करवाएगी। भर्ती के लिए अब कॉमन एंट्रेंस...
जबलपुर। आर्मी की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अब ऑनलाइन एग्जाम टीसीएस (TCS) करवाएगी। भर्ती के लिए अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम निकालना जरूरी हो गया है। बदलाव के तहत अब विधवा महिला को भी अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा। एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है। इसमें 250 रुपये सरकार देगी और 250 रूपये कैंडिडेट देगा। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में सलेक्ट होने के बाद ही फिजिकल परीक्षण होगा। दलालों के चंगुल से बचाने और भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए नियम में बदलाव किया गया है। देशभर में 176 स्थानों पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार के पास 5 एग्जाम सेंटर चुनने का विकल्प होगा। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही भेजा जाएगा। लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के नंबरों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। साढ़े 17 से 21 साल की उम्र वालों की ही भर्ती होगी। इस संबंध में हमारे सवांददाता ने डीडीजीए दीपेन्द्र मनराए से खास बातचीत की है।