भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच प्रश्नों को लेकर सियासत जारी है। मुख्यमंत्...
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीच प्रश्नों को लेकर सियासत जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। सिर्फ एक टीम बैठा दी जो कुछ भी बोलती है। आठवां दिन सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ से आठवें सवाल पूछे हैं। कांग्रेस और कमलनाथ में वादा किया था कि वो सरदार वल्लभ भाई पटेल किसान पुत्र स्वालंबन योजना वो शुरू करेंगे। कृषक परिवार के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे, रियायती ब्याज पर बैंकों के ऋण दिलाएंगे। 25% बिजली में छूट, सिचांई, मंडी कर में छूट देंगे। क्यों उन्होंने सवा साल में किसान पुत्र स्वालंबन योजना शुरू नहीं की है, मैं नहीं किसान भी पूछ रहा है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- शिवराज जी अब तो आपकी जुबान भी आपके झूठ का साथ नहीं दे रही। आज आप जब झूठे सवाल पूछ रहे थे, तो आपकी जुबान लड़खड़ा रही थी। मेरा आपसे सीधा सवाल है? आपने भाजपा के दृष्टि पत्र में लघु किसान स्वावलंबन योजना चलाने का वादा किया था। इस योजना में किसानों को समानुपातिक बोनस देने का वादा भी आपने किया था। आपने यह योजना क्यों लागू नहीं की और किसानों को बोनस क्यों नहीं दिया?