रायपुर । असल बात न्यूज़।। राजधानी के टिकरापारा थाना छेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।,दूल्हे ने रिसेप्शन से पहले दुल्हन की...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
राजधानी के टिकरापारा थाना छेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।,दूल्हे ने रिसेप्शन से पहले दुल्हन की हत्या कर दी फिर आत्महत्या कर ली। रिसेप्शन के दिन दुल्हन कमरे में तैयार हो रही थी, बताया जा रहा है कि तभी आरोपी दूल्हे ने इस घटना को अंजाम दे दिया। परिवार शादी की खुशियां मनाने जा रहा था अचानक यह घटना सामने आ गई।
थाना प्रभारी के अनुसार दूल्हा असलम पिता बशीर अहमद निवासी ब्रिजनगर नईबस्ती सन्तोषी नगर दुल्हन कहकशा बानो पिता मोहम्मद रमजान निवासी नई बस्ती राजा तालाब रायपुर की 19 फरवरी को शादी हुई। 21 तारीख को शादी का रिसेप्शन था। रिसेप्शन के दौरान दुल्हन कमरे में तैयार हो रही थी।उसी दौरान दूल्हा असलम ने भी कमरे में गया दूल्हे और दुल्हन में लड़ाई हुई।
लड़ाई के दौरान माना जा रहा है कि दूल्हे ने चाकू से अपनी पत्नी को मार दिया।बाद में खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर लिया।मौके पर टिकरापारा पुलिस ने पहुँच कर दोनो की बॉडी 108 से मेकाहारा भेज दिया है। मौके से चाकू जब्त किया गया है। टिकरापारा थाना प्रभारी के अनुसार किसने किसको मारा है ये जाँच का विषय है,फिरहाल पोलिस जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कौन किसको मारा है।