नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए पैन को लेकर एक अहम ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी...
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए पैन को लेकर एक अहम ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी एजेंसियों में सभी डिजिटल सिस्टम के लिए पैन कार्ड को कॉमन आइडेंटिफायर के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है। इस कदम से केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने और आयकर विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों के लिए पैन कार्डधारकों के दस्तावेजों का प्रबंधन करना आसान होने की उम्मीद है।
सरकार का आखिरी पूर्ण बजट: आपको बता दें कि ये नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। दरअसल, साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इस चुनाव से ठीक पहले फरवरी 2024 में सरकार का अंतरिम बजट आएगा। आमतौर पर अंतरिम बजट में सरकार कोई नीतिगत फैसला नहीं करती है। हालांकि, लोकलुभावन ऐलान जरूर किए जाते हैं।