अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल शाखा सरोरा के तत्वाधान में ग्राम सरोरा के गुरु परिवार के भक्तों ने ज्योतिष पीठधिश्वर जगतगुरु शँकराचार्य स...
अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल शाखा सरोरा के तत्वाधान में ग्राम सरोरा के गुरु परिवार के भक्तों ने ज्योतिष पीठधिश्वर जगतगुरु शँकराचार्य स्वामी अविमुकतेश्वरानन्द सरस्वती जी महराज से रायपुर शँकराचार्य आश्रम में भेंट, दर्शन कर आशीर्वाद लिए व ग्राम सरोरा, तिल्दा जिला रायपुर में पादुका पूजन के लिए पधारने हेतु अनुरोध किये है. ग्राम सरोरा के भक्तों ने ब्रम्हलीन गुरुदेव भगवान ज्योतिष एवं द्वारिका शारदा पीठधिश्वर जगत गुरु शँकराचार्य स्वामी से दीक्षा लिए है व् 1995 से शँकराचार्य परिवार से जुड़े है. गुरु परिवार के डी डी अग्रवाल, राम भरोसा साहू, रामजीवन यदु, संतोष यदु, सुनील वर्मा, दिनेश तिवारी, रणछोड़ तिवारी आदि भक्तों ने महराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये.