पाटन,दुर्ग । असल बात न्यूज़।। यहां ग्राम सांतरा थाना के अंतर्गत आने वाले भाटापारा गांव में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद पर अपने दोस्त की ...
पाटन,दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
यहां ग्राम सांतरा थाना के अंतर्गत आने वाले भाटापारा गांव में एक व्यक्ति ने मामूली विवाद पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी ने विवाद होने पर कुल्हाड़ी से पीठ पर हमला कर दिया जिससे उसके दोस्त की वह मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटापारा गांव में राजेंद्र ठाकुर उम्र 55 वर्ष और गेंद लाल ठाकुर जो कि दोनों एक दूसरे से परिचित हैं गांव में साथ में बैठे थे। उसी दौरान दोनों मे किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान गाली गलौज करने से गेंद लाल ठाकुर उत्तेजित हो गया और बताया जाता है कि उस ने कुल्हाड़ी से राजेंद्र ठाकुर के पीठ पर हमला कर दिया। जिससे राजेंद्र ठाकुर की मौके पर मौत हो गई।
थाना पाटन के द्वारा मामले में वर्ग काम कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।