भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गई जिस...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूनम निकुंभ "तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं"सहायक प्राध्यापक डॉ पूनम शुक्ला ने "दिल तो है दिल दिल का ऐतबार क्या कीजिए" डॉक्टर शैलजा पवार "मन क्यों बहका रे बहका" डॉक्टर अभिलाषा शर्मा " तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी " ने लता जी को उन्हीं के गीतों गाए गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सरला निर्मल द्वारा लता जी के गाए गाने " जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा " इस गीत के द्वारा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की बी एड प्रथम सेमेस्टर के छात्र नीरज देशमुख ने लता जी को श्रद्धांजलि लता जी के गाए गीत " नाम गुम जाएगा चेहरा यह बदल जाएगा ", "यह मुलाकात एक बहाना है प्यार का सिलसिला पुराना है ","इस जमाने में इस मोहब्बत ने कितने दिल तोड़े कितने घर फूंके " गीत के द्वारा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा लता मंगेशकर जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि लता जी एक ऐसी हस्ती थी जिन्हें हम कभी भुला नहीं सकते महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा लता जी के जैसा शायद ही कोई दूसरा होगा जो उनका मुकाबला कर पाएगा
इस अवसर पर स्वरूपानंद महाविद्यालय के शिक्षा विभाग के बी एड विद्यार्थी प्रांजल देशमुख ने "ए मेरे वतन के लोगों" बीएड प्रथम सेमेस्टर के छात्र हर्ष ने "तेरे बिना जिया जाए ना" मुकेश ने " गाता रहे मेरा दिल " गीत के द्वारा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूनम निकुम एवं शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापक , विधार्थियो ने लता मंगेशकर जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।