Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मरौदा रेलवे स्टेशन का भी होगा रिमोडलिंग एवं विधुतीकरण,,नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य

*इस कार्य से कोई भी यात्री ट्रेन, कैंसिल, रेग्युलेटिंग, रिशिड्यूलिंग , शॉर्ट टर्मिनेटिंग, या डाइवर्सिंग नही होगी   रायपुर, दुर्ग। असल बात न्...

Also Read


*इस कार्य से कोई भी यात्री ट्रेन, कैंसिल, रेग्युलेटिंग, रिशिड्यूलिंग , शॉर्ट टर्मिनेटिंग, या डाइवर्सिंग नही होगी

 

रायपुर, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

87 किलोमीटर लम्बे दल्लीराजहरा-दुर्ग रेल मार्ग के विभिन्न स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। इधर से ट्रेनों के परिचालन को और भी सुचारू बनाने तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात है कि इस कार्य के दौरान  कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं होगी। सभी यात्री और माल गाड़ियां नियमित रूप से चलती रहेगी।

    दल्लीराजहरा-दुर्ग रेल मार्ग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक महत्वपूर्ण तथा  व्यस्त रेल मार्ग है, जो  इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है ।  इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ  यात्री ट्रेनों भी प्रभावित नही होगी । इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए दल्लीराजहरा से दुर्ग लाइन का कार्य किया जा रहा है ।  दल्लीराजहरा-दुर्ग रेलमार्ग की लंबाई 87 किलोमीटर है, जिस के विभिन्न स्टेशनों को आधुनिकीकरण किया जा रहा है । इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है ।  

                   इस कार्य को तीव्र गति से पूरा करने हेतु मंडल के मरौदा स्टेशन को रिमोडलिंग एवं विधुतीकरण का कार्य के लिए नान-इंटरलाकिंग का कार्य 16 से 21 फरवरी,  2023 तक किया जाएगा । अभिनव तरीके से संपादित किए जाने वाले इस कार्य के सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसिल, रेगुलेशन, रिशिड्यूलिंग , शॉर्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नही किया जा रहा है । इसके तहत नान-इंटरलाकिंग कार्य को 05 दिनों में किया जाएगा ।    

                     दल्लीराजहरा-दुर्ग लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक बहुत महत्वपूर्ण लाइन है, जो मध्य भारत के इस क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ने हेतु सेतु का कार्य करती है ।