भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के आजाद नगर में एक वर्ष की एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में न्याया...
भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के आजाद नगर में एक वर्ष की एक मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास और फांसी की दोहरी सजा दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है।
श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर के आजाद नगर थाना अंतर्गत एक बालिका के विरुद्ध घटित अपराध में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास एवं फांसी की दोहरी सजा से बच्ची के परिवार को न्याय मिला है। वे इस फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने इंदौर पुलिस की उत्तम विवेचना तथा डीपीओ एवं एडीपीओ द्वारा मध्यप्रदेश शासन की तरफ से की गई कुशल पैरवी के लिए उनका अभिनंदन किया है।
मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि हम समाज एवं प्रदेश को महिला अपराध मुक्त बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं तथा इस प्रयास में तत्पर सभी साथियों का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।