भिलाई । असल बात न्यूज़।। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुडको भिलाई के बी एड के प्रशिक्षणार्थियों का सामुदायिक शिविर ग्राम जंजगिरी ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन हुडको भिलाई के बी एड के प्रशिक्षणार्थियों का सामुदायिक शिविर ग्राम जंजगिरी में आयोजित किया गया। शिविर में सर्वप्रथम प्रशिक्षर्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा नारे लगाए गए नुक्कड़ नाटक किया गया एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।
गांव घर -घर में जाकर प्रशिक्षणार्थियों ने सर्वे किया ,उनके घर में रहने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों की संख्या ,आय के साधन, शिक्षा, नशे की लत आदि जानकारियां एकत्रित करके उन्हें जनसंख्या वृद्धि नशा मुक्ति स्वच्छता आदि बातों की समझाइश भी दी। सामुदायिक शैक्षिक शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें सर्वप्रथम गांव के सरपंच श्रीमती रेखा अजय चतुर्वेदी को पौधा देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया ।
सरपंच श्रीमती रेखा चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉक्टर वी.सुजाता ,समस्त स्टाफ की उपस्थिति एवं सक्रियता से शिविर सफल रहा ।