कोटा, राजस्थान के कोटा में प्रस्तावित कोटा विकास प्राधिकरण (केड़ीए) में बूंदी जिले की तालेड़ा और केशवरायपाटन पंचायत समितियां भी सम्मि...
कोटा, राजस्थान के कोटा में प्रस्तावित कोटा विकास
प्राधिकरण (केड़ीए) में बूंदी जिले की तालेड़ा और केशवरायपाटन पंचायत
समितियां भी सम्मिलित की जायेगी ताकि आने वालों में सालों में यहां भी
समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
राज्य बजट में कोटा के विकास को गति देने के लिए वर्ष 2022-23 की घोषणा की
पालना में कोटा विकास प्राधिकरण की सौगात शीघ्र मिलने वाली है। स्वायत्त
शासन मंत्री शांति धारीवाल ने गुरूवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि
विकास प्राधिकरण गठन की कार्यवाही को शीघ्र पूरा कर नोटिफिकेशन के लिए
तैयारी करें।
ज्ञज्ञश्री धारीवाल ने कहा कि कोटा शहर के विस्तार को देखते हुए आसपास के
ग्रामीण क्षेत्रों को विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में शामिल करते हुए
कार्ययोजना को मूर्तरूप दें। उन्होंने कोटा जिले की पंचायत समिति लाड़पुरा,
बून्दी जिले के केशवरायपाटन एवं तालेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र को कोटा विकास
प्राधिकरण के क्षेत्र में शामिल करने के निर्देश दिए।
श्री धारीवाल ने जिला कलक्टर ओपी बुनकर को आवश्यक तैयारियां पूरी कर नगर
विकास न्यास के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।