रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। रेलवे सुरक्षा बल की विभिन्न इकाइयों को 160 सीसी मोटरसाइकिल मिली है। कर्तव्य के बेहतर तरीके से पालन और अपराध...
रायपुर, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
रेलवे सुरक्षा बल की विभिन्न इकाइयों को 160 सीसी मोटरसाइकिल मिली है। कर्तव्य के बेहतर तरीके से पालन और अपराधियों को त्वरित गति से नियंत्रित करने हेतु यह वाहन उपलब्ध कराया गया है। रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित एक कार्यक्रम में यह मोटरसाइकिल वितरित की।
रायपुर मंडल के भाटापारा, रायपुर,भिलाई,बीएमवाई ईएलएस, ङब्लू आर एस ,दूर्ग एवं मंदिर हसौद के रेसुब पोस्टो को कर्तव्य पालन के बेहतर सुविधा और अपराध नियंत्रण के लिये आधुनिक दो पहिया वाहन हीरो एक्सट्रीम 160 सी सी मोटरसाइकिल प्रदान की गई है।इस दौरान मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त रायपुर और सम्बंधित पोस्टो के अधिकारी एवम बलसदस्य मौजूद थे ।