पाटन, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। पाटन विकासखंड के तर्रा गांव में भयावह सड़क दुर्घटना होने की जानकारी आ रही है।इस दुर्घटना में 3 लोगों की घटन...
पाटन, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
पाटन विकासखंड के तर्रा गांव में भयावह सड़क दुर्घटना होने की जानकारी आ रही है।इस दुर्घटना में 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की खबर है। यह घटना बीती रात लगभग 10:30 से 11:00 के बीच की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा से रायपुर की ओर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई। बताया जा रहा है कि रात के उस समय घर के सभी सदस्य जाग रहे थे इसलिए बाल-बाल बच गए लेकिन ट्रक में सवार ड्राइवर, क्लीनर और एक अन्य की मौत हो गई है। घटना की खबर मिलने के बाद बचाव दल तत्काल वहां पहुंच गया है और रात में ही राहत और बचाव के कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
पुलिस तथा अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना फुंडा से रायपुर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुई है। पुलिस तथा ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भीषण दुर्घटना हुई है। संभवत ट्रक चालक गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था और तेज रफ्तार के चलते ट्रक अनियंत्रित हो गई थी। दुर्घटना में जिस घर से यह ट्रक टकराई है उस घर के मालिक बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गोवर्धन प्रसाद यदु पिता दया प्रसाद यदु निवासी तर्रा का मकान है जिसमें सामने के हिस्से में मेडिकल स्टोर है। ट्रक ने मेडिकल स्टोर को रौंदते हुए पूरी तरह से तहस-नहस कर डाला। मेडिकल स्टोर को रौंद ने के बाद यह ट्रक आगे बढ़ गई और उसने उसके आगे के एक कमरे को और तोड़ डाला। सौभाग्य की बात है कि उस समय उस कमरे में कोई नहीं था। बताया जाता है कि इसके गया प्रसाद यादव का परिवार इसके बाद वाले कमरे में सोता है। यह कमरा भी थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है। यादव परिवार के घर में बाहर से भी एक व्यक्ति बाहर के कमरे में सोने आता है। उस समय वह वहां पहुंच गया था लेकिन सोया हुआ नहीं था बताया जा रहा है कि दुर्घटना में भागने के दौरान उसके पीठ और पैर में चोट आई है।
जिला पंचायत के पूर्व सदस्य खिलावन चंद्राकर ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है लेकिन पूरा गांव स्तब्ध है। अत्यंत भयावह दुर्घटना हुई है। Truck लौह अयस्क से लोडेड थी और बिरगांव रायपुर की ओर जा रही थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सी जी 07 CL 3355 के चालक लापरवाही पूर्वक ट्रक को चला कर रात्रि 11 बजे लगभग घर मे घुसा दिया जिससे ट्रक में सवार ड्राइवर खलासी एवम एक अन्य व्यक्ति का मौत हुआ है। ट्रक में तीन लोग सवार थे । ड्राइवर खलासी ट्रक के केबिन में फस गए थे जिसे रेस्क्यू कर के निकाला गया है।