भोपाल। कन्वर्टेड लोगों से सरकारी सुविधाएं छीनने की मांग को लेकर भोपाल में जनजातीय सुरक्षा मंच का आज महाआंदोलन होने जा रहा है। दरअसल, जनजा...
भोपाल। कन्वर्टेड लोगों से सरकारी सुविधाएं छीनने की मांग को लेकर भोपाल में जनजातीय सुरक्षा मंच का आज महाआंदोलन होने जा रहा है। दरअसल, जनजातीय सुरक्षा मंच ऐसे लोगों को डी-लिस्टिंग करने की मांग कर रहे हैं जो लोग आदिवासी कोटे से नौकरी में आए और बाद में धर्म परिवर्तन कर लिया है। इस आंदोलन में प्रदेश के 40 जिलों से लाखों की संख्या में जनजातीय समुदाय के लोगों के जुटने का दावा किया गया है।
बता दें कि 1970 से संसद में डिलिस्टिंग बिल लंबित है। जनजातीय समाज की मांग है कि इस बिल को पारित किया जाए।जनजातीय संस्कृति व पहचान छोड़ने वालों से आरक्षण का लाभ भी छीना जाए। अनुसूचित जाति की तरह अनुसूचित जनजातीय में भी ईसाई व इस्लाम धर्मांतरितों की डिलिस्टिंग की जाये।