* कट्टा को लेकर आया था भोपाल से *आरोपी मूलतः है छतरपुर का निवासी रायपुर । असल बात न्यूज़।। थाना खम्हारडीह कचना के शराब दुकान के पास ...
* कट्टा को लेकर आया था भोपाल से
*आरोपी मूलतः है छतरपुर का निवासी
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
थाना खम्हारडीह कचना के शराब दुकान के पास से एक शातिर आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद कर लिया है।आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित शराब भठ्ठी पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेवरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विधान सभा श्री उदयन बेहार द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को कट्टे के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फैजल खान निवासी टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा फैजल की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा रखा होना पाया। पूछताछ में आरोपी ने कट्टा को मध्य प्रदेश से लाना बताया
कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट से सउनि प्रेम राज बारिक, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, आर. आशीष राजपुत, राजकुमार देवांगन, तथा थाना खम्हारडीह से सउनि रमेश यादव एवं आर. सबरूद्दीन की भूमिंका रहीं।