रायपुर, भिलाई। असल बात न्यूज़।। राजनीतिक गलियारे में आजकल बड़ा धमाका हो गया है। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के निवास सहित विभिन्न स्थान...
रायपुर, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
राजनीतिक गलियारे में आजकल बड़ा धमाका हो गया है। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के निवास सहित विभिन्न स्थानों पर ईडी का छापा पड़ जाने की जानकारी आ रही है। उल्लेखनीय है कि देवेंद्र यादव ने एक दिन पहले ही अपना बर्थ डे धूमधाम से मनाया है। इसी के साथ ईडी का कांग्रेस के कई नेताओं के विभिन्न ठिकानों पर छापा पड़ा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है. अलसुबह ईडी ने कार्रवाई शुरू की. जिसको लेकर मुख्यमंत्री बघेल सीएम हाउस में प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे. साथ ही 11 बजे कांग्रेस के हजारों कार्य़कर्ता पचपेड़ी नाका के पुजारी पार्क में स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेंगे.
बता दें कि, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्य के कई कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है. अलसुबह ईडी ने कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई के बाद सियासत गलियारे में उबाल आना लगभग तय माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि छापे का आधार कोल ट्रांसपोर्टेशन में हुई अवैध उगाही से जुड़ा है. कोल मामले में ईडी की कार्यवाही लगातार जारी है. ईडी ने कांग्रेस के क़रीब आधा दर्जन नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है.
बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है.।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय-ED का छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़के रायपुर और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों पर दस्तक दी। छापे वाली जगह के बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को उनका राष्ट्रीय महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश बताया है।
बताया जा रहा है, ED के अफसरों ने रायपुर के श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई में छापा मारा है। इस कार्रवाई की जद में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और विनोद तिवारी आए हैं।