रायपुर । असल बात न्यूज़।। कृषि विश्यविद्यालय के 40 छात्रों की टीम चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार , हरियाणा में आयोजित अंर्तविश्वव...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
कृषि विश्यविद्यालय के 40 छात्रों की टीम चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार , हरियाणा में आयोजित अंर्तविश्वविद्यालयीन खेल स्पर्धा में भाग लेगी।इस टीम के सदस्य आज वहां के लिए रवाना हुए।
अंर्तविश्वविद्यालयीन खेल स्पर्धा में भाग लेनें के लिए हिसार रवाना होनें के इन खिलाड़ी छात्रों ने पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय शर्मा के नेतृत्व में कुलपति डॉ गिरीश चंदेल से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु अपनी तैयारियों से अवगत कराया।
कुलपति नें छात्रों का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाऐं दी। टीम मैनेजर के रूप में डॉ आर के ठाकुर एवं डॉ सुबुही निषाद जा रहे हैं।