भिलाई । असल बात न्यूज़।। पूरी दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे है जो किसी ना किसी बीमारी ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
पूरी दुनिया में करोड़ों लोग ऐसे है जो किसी ना किसी बीमारी से परेशान रहते हैं। उन्हीं लोगों के लिए प्रार्थना करने के लिए हर साल बीमारों का विश्व दिवस मनाया जाता है। सेंट थॉमस कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के सहयोग से गणित विभाग ने इस दिवस के अवसर पर "मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन एक वैश्विक प्राथमिकता पर एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार की अतिथि वक्ता सुश्री खुशबू शाह, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता, केंद्रीय मनोश्चिकित्सा संस्थान (CIP) रांची झारखंड की थीं। इस अवसर पर पूरी दुनिया के लोगों के स्वस्थ होने की कामना की गई।
अतिथि वक्ता ने आज की दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने इससे जुड़े लांछन और ऐसी स्थितियों से निपटने के तरीकों के बारे में भी चर्चा की। इस सत्र में मानसिक स्वास्थ्य के लिए टेली-मानस सहायता केंद्र और डीएमएचपी (जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम) पर प्रकाश डाला गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमजी रॉयमोन ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया। और कॉलेज के प्रशासक रेव फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने नैतिक समर्थन दिया और वेबिनार में ईमानदारी से भाग लेने और इसे एक शानदार सफलता बनाने के लिए दोनों विभाग प्रमुख समन्वयकों और छात्रों को बधाई दी। गणित विभाग की विभागाध्याक्ष्य डॉ सुजा वर्गीस ने अतिथि वक्ता का परिचय देते हुए उनका परिचय दिया। समस्त कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी विभागाध्याक्ष्य सुश्री दीप्ति संतोष ने किया।