Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रायपुर-भिलाई में केंद्रीय एजेंसी की बड़ी कार्रवाई,कांग्रेस बोली-महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश,ED दफ्तर का करेगी घेराव

  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय-ED का छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़क...

Also Read

 


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कम से कम छह नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय-ED का छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी के अलग-अलग दस्तों ने सोमवार तड़के रायपुर और भिलाई में स्थित इन नेताओं के घरों पर दस्तक दी। छापे वाली जगह के बाहर पूरी गली में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को उनका राष्ट्रीय महाधिवेशन डिस्टर्ब करने की साजिश बताया है।

बताया जा रहा है, ED के अफसरों ने रायपुर के श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा और भिलाई में छापा मारा है। इस कार्रवाई की जद में प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और विनोद तिवारी आए हैं।

'अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश'

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर ईडी रेड की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। आगे उन्होंने लिखा है 'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

विधायक देवेंद्र यादव और उनके भाई के यहां रेड
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और उनके भाई और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव के यहां भी ईडी का छापा पड़ा। एक दिन पहले ही विधायक देवेंद्र यादव का जन्मदिन था। सोमवार तड़के ईडी की तीन अलग-अलग टीमें देवेंद्र यादव के सेक्टर 6 बंगले, हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास जहां भाई धर्मेंद्र यादव रहते हैं और रायपुर में विधायक देवेंद्र के शासकीय बंगले में पहुंची। ईडी के अधिकारियों ने किसी को भी अंदर से बाहर नहीं जाने दिया है। बंगले के बाहर समर्थकों और मीडिया कर्मियों की भीड़ लगी हुई है।