मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इंडियन प्रीमियर लीग के तहत खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों का मुफ्त प्रसारण करेगी. एक रिपोर्ट मे...
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इंडियन प्रीमियर लीग के तहत खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों का मुफ्त प्रसारण करेगी. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. लोकप्रिय स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर द वॉल्ट डिज्नी कंपनी, सोनी ग्रुप कॉर्प और Amazon.com Inc. को कड़ी टक्कर देने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी ने यह तैयारी की है. जहां आईपीएल फ्री में देख सकेंगे.
स्ट्रीमिंग अधिकार पिछले साल हासिल किए गए थे
पैरामाउंट ग्लोबल और अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की संयुक्त उद्यम कंपनी वायकॉम 18 मीडिया को पिछले साल आईपीएल के स्ट्रीमिंग अधिकार मिले थे. कंपनी ने ये अधिकार 2.7 अरब डॉलर में हासिल किए. वायकॉम 18 ने डिज्नी और सोनी को पीछे छोड़ते हुए स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए.
डिज़नी के पास पहले स्ट्रीमिंग अधिकार थे और वह अपनी स्ट्रीमिंग सेवा डिज़नी + हॉटस्टार के माध्यम से मैचों का ऑनलाइन प्रसारण करता था. Disney+ Hotstar पर मैच देखने के लिए इसकी सेवाओं को सब्सक्राइब करना जरूरी था.
वायकॉम 18 का दृष्टिकोण अलग है
वायकॉम 18 का मैच टेलीकास्ट करने का तरीका Disney+ Hotstar से अलग है. कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसके प्लेटफॉर्म के जरिए मैच देखें. इसके जरिए कंपनी विज्ञापन के जरिए ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहती है. Google और Facebook जैसी कंपनियाँ, जो भारत में मुफ्त सेवाएँ प्रदान करती हैं, विज्ञापन के माध्यम से अरबों डॉलर कमाती हैं और नेटफ्लिक्स जैसे भुगतान किए गए प्रीमियम उत्पादों की तुलना में अधिक सफल हैं.
वायकॉम18 के अधिकारियों का अनुमान है कि कई हफ्तों में 550 मिलियन से अधिक लोग आईपीएल मैच देखेंगे. इससे अंबानी समूह की प्रौद्योगिकी और इंटरनेट संबंधी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा मिलेगा.
इससे पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने कई महीनों तक मुफ्त में और फिर बेहद कम दरों पर 4जी सेवाएं देकर भारतीय दूरसंचार उद्योग की पूरी तस्वीर ही बदल दी थी.