दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।। पुलिस ने उन आरोपियों को पकड़ लिया है जिनका देसी कट्टा लहराते और गोली दागते वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले म...
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
पुलिस ने उन आरोपियों को पकड़ लिया है जिनका देसी कट्टा लहराते और गोली दागते वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से अवैध रूप से रखा देसी कट्टा, तलवार और धारदार चाकू बरामद किया गया है। पुलिस प्रशासन ने उक्त अपराधिक कृत्य वाला वीडियो वायरल करने के लिए आम लोगों को धन्यवाद दिया है।
पुलिस प्रशासन के द्वारा वह वीडियो भी सार्वजनिक तौर पर जारी किया गया है जिसमें आरोपी युवक देसी कट्टा लहराते और गोलियां दागते नजर आ रहे हैं। फिलहाल आरोपी कौन है और इस तरह से घातक हथियार लहराने का उनका उद्देश्य क्या है इसका अभी पता नहीं चल सका है।
हमारे साथ इस समाचार से जो लोग जुड़े हुए हैं उन्हें बताना चाहते हैं कि इस प्रकरण के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उन के नाम
आकाश सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह उम्र 19 साल निवासी क्वाटर नंबर 15 ब्लाक नंबर 7 स्ट्रीट 15-बी सेक्टर 2 और नीरज कुमार प्रसाद पिता महेन्द्र कुमार उम्र 21 साल निवासी स्ट्रीट 21-ए मकान नंबर 12-एफ सेक्टर 7 बताए गए हैं। आरोपियों के पास से 01 नग कटट्ा देशी, 01 तलवार तथा 02 नग कटट्ा देशी, 02 नग जिंदा कारतूस, 01 छोटा चाकू बरामद किया गया है।इस तरह से थाना भिलाई भट्टी क्षेत्र से 03 नग कट्टा देशी, 01 तलवार, 01 चाकू, 02 नग जिंदा कारतूस बरामद।
▪️इस्टाग्राम में बर्ड-डे पर देशी कट्टे से फायरिंग कर रोब दिखाने हेतु विडियो को किया गया था वायरल।
▪️उक्त विडियों के वायरल होने के पश्चात् पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को चंद घण्टों के भीतर किया गया गिरफ्तार।
वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में शहरी क्षेत्र में चाकूबाजी एवं बढ़ते हुये अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ0 अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमान संजय धु्रव तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमान निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि करने वाले व्यक्तियों पर निगाह रखा जा रहा था। इसी दौरान उक्त अरोपियों द्वारा इस्टाग्राम में बर्थ-डे प्रॉर्टीे मनाते हुये अपने पास रखे हुये कटट्े से फायर करते हुये विडियों बनाकर वायरल किये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी भिलाई भटटी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपियों के बारे में अपने विश्वस्त सूत्रों से पताकर टीम सहित आरोपियों के घर जाकर दबिश दी गई। जिनसे पूछताछ करने पर पहले तो टालमटोल कर रहे थे फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि 01 नग कटट्ा देशी, 01 तलवार जिला पटना (बिहार) व 02 नग कटट्ा देशी, 02 नग जिंदा कारतूस, 01 छोटा चाकू जिला- गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) से खरीद कर लाना बतायें। उक्त आर्म्स आरोपियों के कब्जे से जप्त किया जाकर उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना भिलाई भटटी में आर्म्स एक्ट के तहत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही नहीं की जाती तो अवश्य ही उक्त आरोपियों के द्वारा कोई बड़ी घटना या किसी वारदात को अंजाम दे सकते थे ।
उक्त कार्यवाही मेें थाना प्रभारी भिलाई भट्टी के.के. कुशवाहा, आरक्षक- अब्दुल शफिक, राजेन्द्र बंछोर, हिरेश साहू, अजय सिंह, अमित सिंह, शैलेष यादव, नियाज खान, भीम यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।