Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार, UP पुलिस ने दर्ज की CG पुलिस पर FIR

  नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने महादेव बुक एप से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस क...

Also Read

 


नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने महादेव बुक एप से ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान पुलिस को 4 अरब का सट्टे का ट्रांजैक्शन मिला है. जबकि पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए फ्रीज कराए हैं. पुलिस को अब तक 100 से अधिक खातों की जानकारी मिली है.

ऑनलाइन सट्टे का कारोबार सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एलिस्टोनिया सोसायटी में चल रहा था. मामले में पुलिस ने कुल 22 खातों में मिली डेढ़ करोड़ की रकम फ्रीज कराई गई है. इस काले कारोबार का तार दुबई से जुड़ा है.

वहीं मामले में हुई गिरफ्तारी को लेकर दो राज्यों की पुलिस के बीच टकराव की भी स्थिति बन गई है. मामले में दुर्ग पुलिस के अज्ञात पुलिसकर्मियों पर गाड़ी नंबर के आधार पर अपहरण की धारा में FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि सूरजपुर कोतवाली में एलिस्टोनिया सोसायटी के मेंनिटेंस प्रबंधक ने दुर्ग पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.

सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दुर्ग पुलिस के पुलिसकर्मी आरोपियों को अपने साथ ले जाते हुए कैद हुए हैं. दो गाड़ी नंबर के आधार पर दर्ज हुई रिपोर्ट के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने के चलते दुर्ग पुलिस ने बिना सूरजपुर पुलिस को सूचना दिए सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने भी चार दिन पहले इसी महादेव ऐप पर सट्टा खिलाने वाले 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया था. दुर्ग पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित एलिस्टोनिया सोसायटी के फ्लैट में संचालित महादेव बुक एप की ब्रांच पर कार्रवाई की थी. यहां से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन लैपटाप, 15 मोबाइल और करोड़ों रुपये के आनलाइन सट्टा का हिसाब-किताब मिला था. 7 आरोपी दुर्ग व अन्य दो बिलासपुर व भाटा के रहने वाले हैं.