नई दिल्ली . मल्टीबैगर कंपनी रेहतन टीएमटी अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। आयरन और स्टील प्रॉडक्ट बिजनेस से जुड़ी कंपनी रेहतन टीए...
70 रुपये में आया IPO अब 500 रुपये के पार पहुंचे शेयर
रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) का आईपीओ 22 अगस्त 2022 को खुला था और यह 25
अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी का आईपीओ 70 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था।
कंपनी के शेयर 9 मार्च 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 515.50
रुपये के स्तर पर पहुंच गए। रेहतन टीएमटी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई
लेवल 523 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 50.60
रुपये है।
सितंबर तिमाही में 33 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा कंपनी का रेवेन्यू
चालू वित्त वर्ष की सितंबर 2022 तिमाही में रेहतन टीएमटी (Rhetan TMT) का
रेवेन्यू 33.24 करोड़ रुपये रहा है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में रेहतन
टीएमटी का नेट प्रॉफिट 1.41 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पहले बोनस शेयर
और स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2023 फिक्स की थी, जिसे बाद में
बदलकर 10 मार्च 2023 कर दिया गया।