दुर्ग, भिलाई। असल बात न्यूज़।। मच्छरों से बचने के लिए आप कोई मॉस्किटो लिक्विड खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए, बाजार में कई ब्रांडेड कंपन...
दुर्ग, भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
मच्छरों से बचने के लिए आप कोई मॉस्किटो लिक्विड खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए, बाजार में कई ब्रांडेड कंपनियों के नकली product बिक रहे हैं। यह प्रोडक्ट मच्छर भगाने की जगह आप को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। भिलाई में कई दुकानों में छापा मारकर गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक का हुबहू नकली लिक्विड पकड़ा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ इंडियन पैनल कोड की धारा 420, 34 एवं कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत अपराध कायम किया गया है
भिलाई में लिंक रोड पर स्थित कई दुकानों के खिलाफ शिकायत मिलने पर यह छापामार कार्रवाई की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना छावनी में मैसर्स गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड फिरोजशाह नगर ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे विखरोली ईस्ट के अधिकृत आवेदक चेतन रेगे पिता स्वर्गीय जी सतीश शशीकांत रेगे निवासी सात धन लक्ष्मी नगर निपानिया इंदौर मध्य प्रदेश का लिखित शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर के उत्पाद गोदरेज गुड नाइट लिक्विड मॉस्किटो वेपराइजर गोल्ड फ्लैक के हुबहू नकली गुड नाइट लिक्विड गोल्ड फ्लैक मॉस्किटो का आरती ट्रेडर्स अजीत जनरल स्टोर लिंक रोड कैंप 2 के संचालकों द्वारा भंडारण और बिक्री की जा रही है। सूचना पर थाना छावनी से उप निरीक्षक रामेंद्र यादव कैमरा, सउनि डेरन सिंह राजपूत अजय सिंह प्रधान आरक्षक जसपाल सिंह, आरक्षक दृगपाल तिवारी आरक्षक जीत नारायण संजय सोनी त्रिलोक भाटी को तकनीकी एवं जांच कार्यवाही हेतु मौके पर भेजा गया। कार्रवाई में आरसी ट्रेडर्स के संचालक रमेश चंद्र दुबे के दुकान से 230 नग रिफिल पैक कीमती ₹17710 अजीत किराना स्टोर के संचालक अजीत चौहान के दुकान से 240 नग रिफिल पैक कीमती 18480 रुपए जय स्टेटस के संचालक अमर बजाज के दुकान से 280 नग रिफिल पैक कीमती ₹21560 बजरंग किराना स्टोर के संचालक महेश अग्रवाल के दुकान से 80 नग रिफिल पैक कीमती 7700 रुपए जुमला 830 रिफिल पैक जुमला कीमती ₹63910 को वजह सबूत में नकली होने पर जप्त किया गया है।
आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।