मुंबई। गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. इन तमाम डिजिटल पेमेंट एप के जरिए...
मुंबई। गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. इन तमाम डिजिटल पेमेंट एप के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर 1 अप्रैल से आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI से मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) फीस लागू कर दिया है. सर्कुलर के मुताबिक, 2,000 रुपए से अधिक की राशि के UPI ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी चार्ज देना होगा.
बता दें कि PPI में वॉलेट या कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन आता है. आम तौर पर इंटरचेंज फीस कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है और इसे लेनदेन को स्वीकार करने और लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है.
सर्कुलर के मुताबिक, बैंक अकाउंट और PPI वॉलेट के बीच पीयर-टू-पीयर (P2P) और पीयर-टू-पीयर-मर्चेंट (P2PM) में किसी तरह का ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस नए नियम को 1 अप्रैल से लागू करने के बाद NPCI इसकी समीक्षा 30 सितंबर, 2023 से पहले करेगा.