आरपीएफ में कांस्टेबल के 20000 पदों पर भर्ती के संबंध में स्पष्टीकरण नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज़।। इस समय शिक्षित बेरोजगारों को नौ...
आरपीएफ में कांस्टेबल के 20000 पदों पर भर्ती के संबंध में स्पष्टीकरण
इस समय शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के बीच तमाम षड्यंत्र हो रहे हैं। ऐसे ही अभी आरपीएफ में कांस्टेबल के 20000 पदों पर भर्ती की सूचना वायरल की जा रही है। इससे भी ठगी होने की आशंका है। विभाग के द्वारा कहा गया है कि ऐसी सूचना पूरी तरह से फर्जी और निराधार है।
आरपीएफ में कांस्टेबल के 20000 पदों पर भर्ती के संबंध में सोशल और प्रिंट मीडिया पर झूठा संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
सभी संबंधितों के मार्गदर्शन के लिए सूचित किया जाता है कि आरपीएफ या रेल मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या किसी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
News Update.
A false message is being circulated on social and print media regarding recruitment for 20000 posts of Constable in RPF.
It is informed for the guidance of all concerned that no such notification has been issued by RPF or Ministry of Railways on their official websites or through any print or electronic media.