भिलाई । असल बात न्यूज़।। खुर्सीपार भिलाई में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर देने की घटना सामने आई है। घटना से उस पूरे मोहल्ले में शोक की लह...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
खुर्सीपार भिलाई में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर देने की घटना सामने आई है। घटना से उस पूरे मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है। बताया जा रहा है कि दो गुटों की भिड़ंत के फलस्वरूप यह घटना हुई है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के लोग शराब के नशे में धुत थे।
होली के त्यौहार के दिन यह घटना हुई है। दुर्ग जिले में शराब के नशे में हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि ऐसे लोग सिर्फ शराब का नशा ही नहीं कर रहे हैं बल्कि drugs वगैरह ले रहे हैं और ऐसी घटनाएं कर रहे हैं। मृतक का नाम शुभम राजपूत बताया जा रहा है। उसकी उम्र 27 साल है और वह मोची मोहल्ला खुर्सीपार भिलाई का निवासी था। त्यौहार के दिन हत्या होने की खबर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। आरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि शुभम अपने बाइक से कहीं जा रहा था तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे वह संभल नहीं सका और वहीं गिर पड़ा। आरोपियों के धारदार हथियारों से हमला करने से मृतक को इतने छोटे लगी थी कि पूरे घटनास्थल पर खून बिखर गया।
एक की मृत्यु। 30 मिनट के अंदर एक आरोपी गिरफतार, बाकी की खोजबीन जारी।
मृतक: शुभम राजपूत, 23 वर्ष, मोची मोहल्ला खुर्सीपार
मुख्य आरोपी:सेवक निषाद, पुलिस के गिरफ्त में
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की
30 मीनट के अंदर हत्या की गुत्थी सुलझी। आरोपी से हथियार भी बरामद