नई दिल्ली छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज़।। हमारी चिंता यह है कि कोरोना के नए मिलने वाले संक्रमितों की प्रतिदिन ना सिर्फ संख्या बढ़ती जा रही...
नई दिल्ली छत्तीसगढ़।
असल बात न्यूज़।।
हमारी चिंता यह है कि कोरोना के नए मिलने वाले संक्रमितों की प्रतिदिन ना सिर्फ संख्या बढ़ती जा रही है बल्कि प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या हर दूसरे दिन डबल होती जा रही है। 10 दिन पहले 24 घंटे में जितने संक्रमित मिल रहे थे अब उसी अवधि में उससे 3 गुना से अधिक संक्रमित उसी अवधि में मिल रहे हैं। यह संक्रमण क्यों फैल रहा है,? इतनी रफ्तार से इसमें क्यों बढ़ोतरी हो रही है ? यह अलग मुद्दा है। हमारी चिंता यह है कि यह ऐसे ही रफ्तार से बढ़ेगा तो आगे चलकर आखिरकार क्या रूप धारण कर सकता है? कोरोना के बढ़ने की रफ्तार के आंकड़े हमारे सामने हैं, इससे समझा जा सकता है कि कोरोना की रफ्तार किस तेजी से बढ़ रही है। देश में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 13हजार 500 पर पहुंच गई है जोकि 10 दिन पहले 20 मार्च को सिर्फ 6हजार 350 थी। उस दिन वीकली पॉजिटिविटीरेट (0.86%) थी जो कि अब बढ़कर (1.71%) हो गई है।
हालांकि कोरोना के संक्रमित ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत अभी भी 98.78 प्रतिशत है। लेकिन यह जो 1.22% का अंतर है उसी में पूरा खेल हो जाता है। कोरोना की जब दूसरी लहराई जिसमें भयानक तबाही मची जब भी कोरोना के संक्रमित मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 98% के आसपास ही था। 2% का जो अंतर बचा हुआ था उसी में लाखों संक्रमितों की मौत हो गई। इसलिए कोरोना के संक्रमण के मामले में इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए कि अभी जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है उस हालात में सब कुछ ठीक-ठाक है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले है। यहां भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती दिख रही है। कल रायपुर जिले में 9 सबसे अधिक 9 संक्रमित मिले हैं। दुर्ग जिले में भी दो संक्रमित मिले हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां corona के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।