* मुख्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक ली रायपुर । असल बात न्यूज़।। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में...
*मुख्य सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक ली
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा के शपथ ग्रहण समारोह की आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। शपथ ग्रहण समारोह 29 मार्च 2023 को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित होगा। इस संबंध में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ, कमिश्नर रायपुर श्री यशवंत कुमार और आईजी श्री अजय यादव, राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री डी.डी.सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।