रायपुर,कोरबा। असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य में ओपन स्कूल एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा 28 मार्च से शुरू हो गई है। प्रदेश भर में...
रायपुर,कोरबा।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य में ओपन स्कूल एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी परीक्षा 28 मार्च से शुरू हो गई है। प्रदेश भर में परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।
राज्य ओपन स्कूल हाई स्कूल-हायर सेकेण्डरी के कक्षा बारहवीं की परीक्षा 28 मार्च से 02 मई तक एवं दसवीं की परीक्षा 01 अप्रैल से 02 मई तक आयोजित होगी। कोरबा में कलेक्टर श्री संजीव झा ने परीक्षा के सुचारू संचालन और परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया है। 09 सदस्यीय उड़नदस्ता दल में अनुविभागीय अधिकारी पीएचई श्री बी.पी. चतुर्वेदानी को दल प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार सहायक परियोजना अधिकारी श्री एच.आर. मिरेंद्र, व्याख्याता श्री मानसिंह राठिया, व्याख्याता श्री प्रकाश राठौर एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती ओमेश्वरी नायक को दल सहायक बनाया गया है। उड़नदस्ता दल के रिजर्व कर्मचारी के रूप में व्याख्याता श्री रेशम दुबे, श्रीमती बसंती ठाकुर, श्रीमती ललिता पटेल एवं श्री चंद्रेश दुबे को नियुक्त किया गया है।