Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेल समाचार, कुछ नए रेलवे स्टेशनों पर ठहराव की सुविधा, विभिन्न कार्यों के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित

  रायपुर । असल बात न्यूज़।।   रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये कुछ नए स...

Also Read

 

रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।  

रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये कुछ नए स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की सुविधा शुरू की गई है। वहीं विभिन्न निर्माण कार्यों की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

 घंसौर ब्रजराजनगर एवं बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशनों में कुछ गाड़ियो का ठहराव की सुविधा दी जा रही है । गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का घंसौर स्टेशन में, 18477/18478 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस एवं 12833/12834 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर एवं बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशनों में, 22865/22866 कुर्ला-पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस,12809/12810 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस, 20813/20814 पूरी-जोधपुर-पुर एक्सप्रेस का ब्रजराजनगर स्टेशन, 18020/18030 शालीमार-कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस एवं 12879/12880भुवनेश्वर-कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का बेलपाहाड़ रेलवे स्टेशन ठहराव दिया जा रहा है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं । 

इसी तरह से गाड़ी संख्या 12834/ 18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोसलपुर, दोंडाईचा एवं डुन्डी स्टेशनों पर ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा दिनांक 07 अप्रैल, 2023 से दी जाएगी । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं।                                          

                   दिनांक 29 मार्च, 2023 को पूरी से चलने वाली गाड़ी 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस ब्रजराजनगर स्टेशन 00.46 बजे पहुचकर 00.48 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 25 मार्च, 2023 को जोधपुर से चलने वाली गाड़ी 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशन में 00.24 बजे पहुचकर 00.26 बजे रवाना होगी ।  

                   दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन गोसलपुर रेलवे स्टेशन 19.48 बजे पहुचकर 19.50 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का गोसलपुर रेलवे स्टेशन में 04.46 बजे पहुचकर 04.48 बजे रवाना होगी । 

                  दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन दोंडाईचा रेलवे स्टेशन 19.58 बजे पहुचकर 20.00 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का दोंडाईचा रेलवे स्टेशन में 04.36 बजे पहुचकर 04.38 बजे रवाना होगी । 

                    दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी 12834 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन डुन्डी रेलवे स्टेशन 19.26 बजे पहुचकर 19.28 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 07 अप्रैल, 2023 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का डुन्डी रेलवे स्टेशन में 05.20 बजे पहुचकर 05.22 बजे रवाना होगी ।

[         मध्य रेलवे भुसावल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जलंब जंक्शन स्टेशन में 11039/11040 कोल्हापुर–गोंदिया–कोल्हापुर एक्सप्रेस का  06 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दिया जा रहा है । 

                    दिनांक 26 मार्च, 2023 को कोल्हापुर से चलने वाली 11039 कोल्हापुर–गोंदिया–कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 09.09 बजे पहुचकर 09.10 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 28 मार्च, 2023 को गोंदिया से चलने वाली  11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस जलंब जंक्शन स्टेशन में 15.99 बजे पहुचकर 16.00 बजे रवाना होगी ।   


*दक्षिण रेलवे के चन्नई मण्डल के चन्नई -अराकोणमके बीच ब्रिज का निर्माण 


    दक्षिण रेलवे के चन्नई मण्डल के चन्नई-अराकोणमके बीच ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है । यह कार्य दिनांक 01 से 25 अप्रैल, 2023 तक किया जा रहा है । 

                     इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 


*परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां*:-

1. दिनांक 01, 08, 15 एवं 22 अप्रैल, 2023 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग चन्नई स्टेशन के स्थान पर चन्नई बीच स्टेशन होकर रवाना कोचीवेली के लिए रवाना होगी । इस गाड़ी का अतिरिकत ठहराव पेरांबूर स्टेशन में दिया जा रहा है । 

                                                                            *****


                    मध्य रेलवे के सोलापुर रेल मंडल के अंतर्गत बेलापुर, चितली- पुनतांबा जंक्शन सेक्शन के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है । यह कार्य दिनांक 29 मार्च, 2023 को किया जा रहा है । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । 

*रद्द होने वाली गाड़ी* :-

01. दिनांक 28 मार्च, 2023 को छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस से चलने वाली 11039 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

02. दिनांक 30 मार्च, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-छत्रपति साहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 

*परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाड़ी

01. दिनांक 27 मार्च, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन-दौड़ होकर चलेगी । 

02. दिनांक 26 मार्च, 2023 को हटिया से चलने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-सिकंदराबाद-वाडी जंक्शन- दौड़- पुणे होकर चलेगी । 

*देरी से रवाना होने वाली गाड़ी* :-

03. दिनांक 29 मार्च, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस पुणे  से 04 घंटे 41 मिनिट देरी से रवाना होगी । 

         रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।