लखनऊ। असल बात न्यूज़।। . 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मंथन लगातार जारी है. बीजेपी का लक्ष्य है कि 2024 में उत्तर प्रदेश के सभ...
लखनऊ।
असल बात न्यूज़।।
. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मंथन लगातार जारी है. बीजेपी का लक्ष्य है कि 2024 में उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिले. इसको लेकर बीजेपी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. बीजेपी संगठन के नेताओं का लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने रिपोर्ट मांगी है.
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने क्लस्टर लोकसभा और विधानसभा प्रभारी संयोजकों से रिपोर्ट मांगी है. 14 सीटों पर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है. कल BJP कार्यालय में हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई थी.
कल राजधानी स्थित बीजेपी दफ्तर में बैठक के दौरान मंत्रियों के दौरों समेत अन्य संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई. 15 मार्च तक इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए. 31 मार्च तक बूथ सशक्तिकरण अभियान चलाएंगे. बैठक में विस्तारकों,प्रदेश टोली के सदस्यों से जवाब मांगा.