लखनऊ. आज राजधानी लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई गई है. बीजेपी कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. यह ब...
लखनऊ. आज राजधानी लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक बुलाई गई है. बीजेपी कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. यह बैठक 11 बजे होगी. BJP की नई टीम बनने के बाद यह पहली बड़ी बैठक है. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे.
दरअसल, बीते रोज बीजेपी ने नई कार्यकारिणी घोषित की थी. जिसमें कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहती है. जिसको लेकर इन सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को आज बैठक में दिशा निर्देश दिए जाएंगें. बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि आज की इस बैठक में जिला, महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा होगी. बैठक में सभी जिलों के प्रभारी तय किए जाएंगे.सभी जिलों में प्रदेश से पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे.