दुर्ग । असल बात न्यूज़।। छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी एक अप्रैल काफी महत्वपूर्ण दिन साबित होने जा रहा है। इस दिन से प्रदेश में सरकार शिक...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी एक अप्रैल काफी महत्वपूर्ण दिन साबित होने जा रहा है। इस दिन से प्रदेश में सरकार शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। निश्चित रूप से इस प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारो की संख्या लाखों से भी अधिक में है और ये शिक्षित बेरोजगार, सरकार की घोषणा के अनुरूप बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे हैं। सरकार 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करने वाली है तो बेरोजगार इसके लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
देश के दूसरे हिस्सों की तरह राज्य में भी बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या बन गई है। बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है तो शिक्षित बेरोजगार अपनी योग्यता के अनुसार दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए प्लान कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा से शिक्षित बेरोजगारो को नई उम्मीद की किरण दिख रही है। यहां शिक्षित बेरोजगारों की भावनाओं पर खरा उतर पाना सरकार के लिए भी आसान काम नहीं है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने के लिए दुर्ग जिले में जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को 1 अप्रैल 2023 से प्रतिमाह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 28 मार्च तक क्लस्टर का गठन कर प्रत्येक क्लस्टर हेतु आईडी एवं पासवर्ड जारी किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति की अध्यक्षता कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा की जाएगी। इसके उपाध्यक्ष सीएमओ जिला पंचायत होंगे। उपसंचालक रोजगार/ जिला रोजगार अधिकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र इसके सदस्य सचिव होंगे। महाप्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र, उपसंचालक, जिला जनसंपर्क कार्यालय, लीड बैंक मैनेजर, सहय संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, प्राचार्य व सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाइवलीहुड इसके सदस्य होंगे।