Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, March 29

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


पर्यटन मण्डल के रिसॉर्ट में कक्ष बुकिंग पर आकर्षक छूट

  बिलासपुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा बोर्ड के इकाईयों के कक्ष आरक्षण दर में रियायत देने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड द्वारा लिए गए निर्...

Also Read

 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा बोर्ड के इकाईयों के कक्ष आरक्षण दर में रियायत देने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार सप्ताह के कार्य दिवसों (सोमवार से गुरूवार) तक आरक्षण की दरों पर 35 प्रतिशत छूट प्रदाय की जाएगी। साथ ही बोर्ड के 15 आवासीय सुविधायुक्त इकाइयों में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

          छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री प्रमील वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्षाकाल अवधि (1 जुलाई से 30 सितंबर तक) में बोर्ड के हरेली ईको रिसॉर्ट मोहदा, बारनवापारा एवं सोनभद्र टूरिस्ट रिसॉर्ट, आमाडोब तथा ग्रीष्मकाल अवधि (1 अप्रैल से 30 जून तक) में दण्डामी लग्जरी रिसॉर्ट चित्रकोट, एस.टी.एफ. कैम्प रिसॉर्ट चित्रकोट, धनकुल एथनिक रिसॉर्ट कोण्डागांव, हिल मैना हाईवे ट्रीट नथियानवागांव, कांकेर, बैगा एथनिक रिसॉर्ट सरोधादादर, जिला-कबीरधाम, ईको हिल रिसॉर्ट कबीरचबूतरा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, कुरदर हिल ईको रिसॉर्ट बिलासपुर, सतरेंगा बोट क्लब रिसॉर्ट कोरबा, वे साईट एमीनिटी महेशपुर, शैला टूरिस्ट रिसॉर्ट मैनपाट, सरगुजा, करमा एथनिक रिसॉर्ट, मैनपाट, जिला-सरगुजा, सोनतराई मोटल सीतापुर, जिला-सरगुजा, कोईनार हाईवे ट्रीट कुनकुरी जशपुर, सरना एथनिक रिसॉर्ट बालाछापर जशपुर, होटल सिरपुर जिला-महासमुंद ईकाईयों में कक्ष आरक्षण पर छूट प्रदाय की जाएगी। उक्त अवधि में पूर्व में किये गए कक्ष आरक्षण की अंतर राशि चेकआउट के समय वापस की जाएगी अथवा खान-पान देयक से समायोजित किया जाएगा। उक्त सभी रिसॉर्ट में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही पर्यटन सूचना केंद्र, राघवेंद्र भवन कंपनी गार्डन के पास, सदर बाजार में भी बुकिंग किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7974048816 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

फामेश्वरी यादव बनीं छत्तीसगढ़ की पहली महिला अग्निवीर: मुख्यम...

रायपुर क्षेत्र में बाइकर्स गैंग सक्रिय,स्पीड में वाहन चलाने ...

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुप...

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया मनोविकास केंद्र का अ...

वन आधारित आजीविका को मजबूत कर जनजातीय समाज की आय बढ़ाने के ...

3 दिन और शेष इसके बाद जमा करने पर 18 प्रतिशत अधिभार ₹1000 प...

हमारा सौभाग्य है कि हमने भारत मां की गोद में जन्म लिया है और...

पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने आईना दिखाया है भाजपा सरकार में...

भाजपा बताये सौगाते मोदी क्या तुष्टीकरण नहीं है? - कांग्रेस