भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बी.एड एलुमिनी अभिषेक पर्सेन ने सेंट्रल गवर्नमेंट की रेलवे परीक्षा ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के बी.एड एलुमिनी अभिषेक पर्सेन ने सेंट्रल गवर्नमेंट की रेलवे परीक्षा उत्तीर्ण की एवं स्टेशन मास्टर के पद पर चयनित हो कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया |
श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, सीओओ डॉक्टर दीपक शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, उप-प्राचार्य डॉ. अज़रा हुसैन ने विद्यार्थी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि अभिषेक ने महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है| इस अवसर पर शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापकों ने अभिषेक को शुभकामनाएं दी| अभिषेक ने महाविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर प्राचार्य, उप-प्राचार्य एवं समस्त अध्यापकों के सफल निर्देशन एवं सहयोग से यह परिणाम संभव हुआ हैं|