खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किया गया खाद्य परिसरों का निरीक्षण धमतरी,आगामी होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री ऋतुर...
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किया गया खाद्य परिसरों का निरीक्षण
धमतरी,आगामी होली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी
के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के खाद्य
परिसरों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि
धमतरी स्थित गंगरेल स्वीट्स अंबेडकर चौक, प्रीति स्वीट्स मार्ट रामबाग,
नमकीन निर्माता अरिहंत फुड प्रोडक्ट्स देवरी का निरीक्षण किया गया। इसी तरह
कुरूद स्थित बिकानेर स्वीट्स, अनुराधा स्वीट्स, कृष्णा स्वीट्स एवं
भोजनालय, राज मिष्ठान भंडार, मगरलोड स्थित गुरूकृपा होटल एवं भोजनालय, लकी
होटल मेघा, नगरी स्थित श्री वीरम स्टोर्स, मां बीकानेर स्वीट्स, अम्बिका
किराना कुकरेल और सोनी होटल केरेगांव का निरीक्षण किया गया। साथ ही जांच के
लिए काजू किंग, काला जामुन, बर्फी, खुला खोवा, सोनपापड़ी, नमकीन, बेसन, गुड़
का नमूना संग्रहण कर परीक्षण/जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला
कालीबाड़ी, रायपुर भेजा गया।