भिलाई । असल बात न्यूज़।। श्री राम नवमी के अवसर पर भिलाई के वार्ड 44 बालाजी नगर श्री राम मंदिर में रामनवमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मना...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
श्री राम नवमी के अवसर पर भिलाई के वार्ड 44 बालाजी नगर श्री राम मंदिर में रामनवमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्री राम और माता सीता का कल्याण महोत्सव सुबह से 12:00 बजे तक हुआ एवं 12:00 बजे से विशाल भंडारा और लल्लू महाराज रायपुर वाले का भजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस कार्यक्रम में प्रमुख यजमान के रूप में भिलाई के विधायक श्री देवेंद्र यादव उपस्थित होकर भगवान श्री राम और माता सीता का पूजा अर्चना कर भिलाई की खुशहाली हेतु प्रार्थना की। प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उपस्थित जनों में ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष N K बंछोर नगर , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी पटेल ,निगम के उपसभापति D सुजाता, पार्षद गण यम लक्ष्मी गोपाल, शुभम जा K जगदीश, राधारमण चौबे कोटेश्वर राव , हित चिंतक सोसायटी के अध्यक्ष मुरलीधर , राजेश गुप्ता , परविंदर सिंह, मोहन राव, डॉ अजय यादव लखविंदर सिंह बब्बन , कमल प्रसाद सत्येंद्र प्रसादपात्रों इत्यादि रहे।
संचालन गोपाल राव ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामालय सेवा समिति के अध्यक्ष D काम राजू ने की l इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री राम वाला सेवा समिति के पदाधिकारी गण कार्यकारिणी सदस्य और युवा टीम ने बहुत ही सक्रिय भूमिका रही ।