लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश ने सभी जिलों का हाल बिगाड़ दिया है. इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नु...
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश ने सभी जिलों का हाल बिगाड़ दिया है. इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जिसकी वजह से किसान ख़ून के आंसू रोने के लिए मजबूर हो गए हैं. वहीं करीब 24 घंटे से हों रही तेज हवाओं के साथ बैमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई हैं और किसान परेशान हैं.
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर, प्रयागराज, सोनभद्र और वाराणसी में फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसमें गेहूं, सरसों और आम की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ. इसी बीच सरकार द्वारा 33% से ज्यादा फसल खराब पर मुआवजा दिया जाएगा. डीएम ने खराब हुई फसलों का आकलन शुरू कर दिया है.
IMD के अनुसार अगले कुछ घंटों में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, मेरठ, संभल में हल्की से बारिश हो सकती है. सहारनपुर, मेरठ और मुरादाबाद में मंगलवार सुबह भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बाकी 65 शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है.