रायपुर सांसद सुनील सोनी भूले प्रोटोकॉल विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का उड़ाया मजाक रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने विगत दिनों धरसीवा विध...
रायपुर सांसद सुनील सोनी भूले प्रोटोकॉल विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का उड़ाया मजाक
रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने विगत दिनों धरसीवा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलयारी में एक नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे और वहां पर उन्होंने कहा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का नाम क्यों लिखा है उन्होंने पैसा दिया है क्या यह कहकर स्थानीय सरपंच को धमकाया इस बात को लेकर स्थानीय नेताओं ने सांसद सुनील सोनी की भाषा को अमर्यादित भाषा कहा इस बात पर धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा रायपुर सांसद सुनील सोनी प्रोटोकाल की मर्यादा भूल गए हैं और उन्होंने मेरा जनता के सामने जिस प्रकार से अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए वह शोभा नहीं देता उन्होंने एक महिला विधायक का सीधे तौर पर अपमान किया है और डराना धमकाना भाजपा की मानसिकता हैं।