मुम्बई से मुकेरियां पहुंची शोभा यात्रा में ममतामयी श्री राधे मां, लोगों का लगा तांता हजारों की भीड़ उमड़ी। मुकेरियां - 30 मार्च, आज मुकेरिय...
मुम्बई से मुकेरियां पहुंची शोभा यात्रा में ममतामयी श्री राधे मां, लोगों का लगा तांता हजारों की भीड़ उमड़ी।
मुकेरियां - 30 मार्च, आज मुकेरियां शहर में महंत बलदेव दास की अध्यक्षता में परमहंसां बाग से रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ममतामयी श्री राधे माँ मुम्बई से आकर विशेष रूप से उपस्थित हुईं। सर्वप्रथम ममतामयी श्री राधे मां परमहंसां बाग में अपने गुरू गद्दी में नतमस्तक हुईं। शोभा यात्रा की भव्यता देखते ही बनती थी। क्षेत्र के भक्तगणों में पूर्ण उत्साह था। यह शोभा यात्रा परमहंसां बाग के मन्दिर प्रांगण से आरम्भ होकर जब्बल मार्केट, कमेटी पार्क रोड़, बस स्टैंड मुकेरियां, थाना रोड, मेन बाज़ार, तलवाड़ा बस स्टैंड चौक, मोनसर रोड़ होते वापिस परमहंसां बाग पहुँची। शोभा यात्रा मार्ग में भक्तगणों ने पुष्प वर्षा करके जगह-जगह स्वागत किया। शोभा यात्रा में शामिल मनोहारी झांकियों जिनमें शिव परिवार, सीताराम, हनुमान, मां काली, राधाकृष्ण को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधाकृष्ण की रास लीलाओं को देख कर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर ममतामयी श्री राधे माँ ने समूह देश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि श्री राम को मर्यादा पुरषोत्तम इसलिए कहा जाता है क्योंकि श्री राम जी ने कभी भी कहीं भी किसी भी मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया। माता- पिता और गुरू की आज्ञा पालन करते हुए श्री राम जी ने कभी भी किन्तु परन्तु नहीं की। उन्होंने अपनी व्यवहार कुशलता से अपने आपको को एक आदर्श पुत्र, शिष्य, भाई, पति, पिता और राजा सिद्ध किया। ममतामयी श्री राधे माँ ने सबको भगवान श्री राम जी द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम जी की भाँति मर्यादाओं का पालन करके ही मानव जीवन सफल हो सकता है। इस अवसर पर विधायक जंगी लाल महाजन, अरुणेश शाकर ,रुपिंदर कश्यप , छोटी माँ ,संजीव गुप्ता, डॉ सुशील सहगल ,चंद्रमोहन शर्मा ,पम्मा पहलवान ,मंगलेश कुमार जज ,विकास मनकोटिया ,रामपाल शर्मा,नंदी बाबा, मोहन सिंह, रूहानी सिंह,सुहानी सिंह,तेजदीप सिंह,जोबन सिंह,सुखबीर सिंह,राजिंदर कौर ,डॉ जगदीश सिंह , राजीव गुप्ता,रितु गुप्ता,कविता गुप्ता,मीना गुप्ता,अनीता नरूला ,हरभजन सिंह सिद्धू ,शिव कुमार वैद्य,बलजीत,बबली ,बिट्टी ,ममता,हरनेक सिंह,करणवीर सिंह,प्रभजोत सिंह,हरसिमरन कौर, मनप्रीत कौर,राधिका,आशीष बंगा,चिराग गोयल,नकुल गुप्ता,कपिल शर्मा,संजीव शर्मा,हनी बेदी,इंदरपाल सिंह
शेरू पाजी,धरमू पाजी,वरुण दुग्गल,वरुण पाठक,अरुण नंदा,अजय जैन,अंजलि अग्रवाल,मंजू शर्मा,गौरव बावा,जगदीश पठानिया,भगवान सिंह,ज्योति शर्मा ,बाबा धरमदास,पंडित पंकज,दीक्षित शर्मा,राहुल वर्मा, अर्पित अंगरा,सौरभ कुमार,शिवम कुमार,रामू शर्मा आदि उपस्थित हुए।